Kal Ka Rashifal: राशिफल के अनुसार कल यानि 23 December 2023, शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल का दिन मेष राशि के लिए तनाव ला सकता है. किसी बात के कारण कल आपको मानसिक चिंता हो सकती है. कन्या राशि वालों को ट्रैवल करना पड़ सकता है. सभी राशि के लोगों के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-
मेष राशि (Aries)-
राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपना कार्य अपने ऑफिस में मन लगाकर करेंगे उसके परिणाम स्वरुप ही आप अपने उच्च अधिकारियों की तारीफ बटोरेगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कपड़ों के व्यापारियों को कल बहुत अधिक मुनाफा मिल सकता है. आप अपने कारखाने में नए-नए किस्म के कपड़ों की वैरायटी रखेंगे तो ग्राहक आपकी और आकर्षित होकर अधिक आएंगे.
त्योहारों पर आपकी बिक्री बहुत अधिक बढ़ सकती है. युवा जातकों की बात करें तो युवा छात्र किसी भी बात के लिए अधिक परेशान ना हो, बस अपने कार्य पर ध्यान रखें और मेहनत करते रहें. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपके कार्य समय से पूरे होते चले जाएंगे. किसी बात के कारण कल आपको मानसिक चिंता हो सकती है. मानसिक चिंता के कारण बीमार भी हो सकते हैं. आप अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का प्रयास करें और आनंदित हो इसीलिए किसी भी प्रकार की चिंता को अपने ऊपर हावी न होने दे, फ्री माइंड होकर कार्य करें. आप सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाएं. आपको मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपका सर गर्व से ऊंचा हो सकता है. आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि के जातकों की बात करें तो कल आपका दिन बढ़िया रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके ऑफिस में प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना दिख रही है, इससे आपका मन बहुत अधिक आनंदित रहेगा. आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात कर रहे हैं तो व्यापारियों को कल अच्छा मुनाफा मिल सकता है. आप अपने व्यापार में धन का निवेश कर सकते हैं. आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है. जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा.
आप अपनी बचत के पैसे को अलग करके रखें तथा बैंक इत्यादि में कोई फिक्स भी करवाये. अगर आपकी किसी नए व्यक्ति से जान पहचान हुई है तो आप उससे उस घर के बाहर का ही संबंध रखें, उसे व्यक्ति को घर के अंदर तक ना लाये. यदि आपकी बेटी शादी के योग्य है तो उसके विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों के लिए अच्छा दिन रहेगा. यदि आप अभिनय के क्षेत्र में अपना भाग्य कलमाना चाहते हैं तो आपको सफलता की प्राप्ति अवश्य मिलेगी. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य के पास ही थोड़ा सा सावधान रहे, गर्भवती स्त्रियों की बात करें तो गर्भवती स्त्रियां कल सावधान रहे, डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही दवाइयां खाएं तथा मॉर्निंग वॉक भी करें.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा सावधानी से रहने वाला रहेगा. नौकरी करने वाली जातकों की बात करें तो कल आप अपनी दफ्तर में किसी भी तरह के बाद विवाद से दूर रहे अन्यथा, आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं. विवाद और गलतफहमी के कारण आपकी नौकरी पर भी बात आ सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो मेडिकल से संबंधित व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आप अपने व्यापार में धन का निवेश कर सकते हैं. आपको लाभ की प्राप्ति होगी. कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है जिससे मिलकर आप बहुत अधिक खुश होंगे तथा उसके साथ आप अपने बचपन की यादों में खोए रहेंगे तथा कुछ समय दुनियादारी के बारे में भी बातें कर सकते हैं.
युवा जातकों की बात करें तो यदि आप होटल मैनेजमेंट में अपना भाग्य कलमाना चाहते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी. यदि आपने मकान दुकनिया प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कोई लोन अप्लाई किया है तो आपको लोन मिल सकता है इससे आपका काम बन सकता है, लोन मिलने से आपको बहुत अधिक खुशी होगी. सेहत की बात करें तो कल आपकी सेहत सामान्य रहेगी, आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके दफ्तर से संबंधित कोई कार्य जल्दी ही बनने वाला है, आपके इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही हैं. आप अपना कार्य पूरा करने की तैयारी कर लें, व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके व्यापार में अच्छा मुनाफा मिल सकता है, इसके लिए आप बहुत ही सोच समझकर अपने धन का निवेश करें अन्यथा, आपको हानि भी हो सकती हैं. युवा जातकों की बात करें तो यदि आप कोई गैजेट खरीदना चाहते हैं तो पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें.
उसके बाद ही गैजेट खरीदें. कल आपको आपके किसी जानने वाले का कोई शोक समाचार प्राप्त हो सकता है, आप उनके घर उनके दुख के समय में कुछ घड़िया बिताने के लिए जा सकते हैं. कल आपका मन संतान की ओर से अधिक खुश रहेगा. संतान के करियर को लेकर भी आप बहुत संतुष्ट रहेंगे. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, परंतु आपके दांतों का दर्द बहुत अधिक परेशान कर सकता है. आपके दांतों में कैविटी भी हो सकती है, इसके लिए आपको अपना दांत निकलवाना भी पड सकता है.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके ऑफिस में बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं परंतु आप अपनी चालाकी और सफलता से काम को करेंगे तो आपको प्रमोशन अवश्य मिलेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में किसी के साथ भी आप पार्टनरशिप करने से पहले कई बार सोचे, अन्यथा, आपके व्यापार में घाटा भी उठाना पड़ सकता है. युवा जातकों की बात करें तो आप कल जो भी नया कार्य करेंगे, उसको करने में आपका मन लगा रहेगा, और आपके मन को उस कार्य को करने में संतुष्टि भी मिलेगी.
आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन करें, हफ्ते में एक दिन भी यदि आप परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन करेंगे तो उनको बहुत खुशी मिलेगी. कल आप अपने अच्छे व्यवहार से ही दूसरे लोगों के दिलों पर अपनी छाप बना देंगे, आपके अंदर ही यह गुण है अपने इस गुण को अपने अंदर बनाए रखें. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि जो लोग काफी समय से बीमार चल रहे हैंतो अभी दवाइयां खाने में आनाकानी ना करें अन्यथा, आपका स्वास्थ्य और भी गिर सकता है दवाइयां को खाने से आपका स्वास्थ्य अच्छा हो सकता है.
कन्या राशि (Virgo)–
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो मीडिया से जुड़े हुए लोगों को उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं और आप इन अवसरों का लाभ अवश्य उठाएं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार का फेर बदल करना चाहते हैं तो ज्यादा फेरबदल करने की आवश्यकता नहीं है. केवल थोड़े से ही बदलाव से आपको बहुत अधिक मुनाफा हो सकता है. युवा जातको की बात करें तो युवा जातक कल अपने नए दोस्त बनाने से पीछे ना हटे, परंतु केवल अपना दोस्त उन्ही व्यक्तियों को बनाए जो सत्यवादी हैं और अच्छे हैं.
परिवार के लोग कल आपकी किसी बात का विरोध कर सकते हैं जिससे आपका मन परेशान हो सकता है. परिवार के सदस्यों के मन की बात को समझने का प्रयास करें. वह आपका भला ही चाहते हैं, स्वास्थ्य की बात करें तो बदलते हुए मौसम के कारण आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है. आपको सर्दी जुकाम इत्यादि परेशान कर सकता है यदि आप समाज की भलाई के लिए कोई कार्य करते हैं तो किसी गरीब कन्या के शादी ब्याह में सहयोग कर सकते हैं, इससे आपको पुण्य की प्राप्ति होगी और आपके परिवार के सदस्य भी आपके इस कार्य से बहुत अधिक खुश रहेंगे.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में आपके बड़े अधिकारियों का आप अधिक मान सम्मान करेंऔर पीठ पीछे किसी भी तरह की कोई बुराई करने से बचे अन्यथा, कोई चुगलखोर आपके चुगली अधिकारियों से लगा सकता है और आपकी नौकरी पर आच आ सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कॉस्मेटिक का व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.
आप इसमें अपने धन का निवेश कर सकते हैं. आपको लाभ प्राप्त होगा. युवा जातकों की बात करें तो कल ही युवा जातक अपनी यारी दोस्ती में किसी भी प्रकार के दिखावे से दूर रहे. दोस्ती में किसी भी प्रकार का दिखावा नहीं करना चाहिए. कल आपके परिवार में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है. आप उसकी आओ भगत में बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे तथा शाम के समय में आपको थकावट भी हो सकती है. बाहर के खाने पीने का परहेज करें अन्यथा, आपका पेट खराब हो सकता है. घर का बना हुआ शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन का सेवन करें. कल आप समय निकाल कर अपना कोई मनपसंद कार्य कर सकते हैं, जिससे आपको बहुत अधिक संतुष्टि मिलेगी और आपका मन भी बहुत अधिक खुश रहेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात कर रहे हैं तो नौकरी में कल आपको वह सतर्कता बनाए रखनी होगी. इस सजगता से उनका कार्य ठीक होता जाएगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापार में मुनाफे को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है, इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत मजबूत रहेगी. युवा जातकों की बात करें तो गणित और विज्ञान विषय कल आपका बहुत अधिक मजबूत रहेगा, परंतु कमजोर पर शॉप पर भी अधिक से अधिक ध्यान दें अन्यथा, परीक्षा में फेल हो सकते हैं. सभी विषयों में सामजस्य बनाकर चले कल स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपके माता-पिता के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.
किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते, अच्छे से डॉक्टर को दिखाकर दवाइयां करवाये परंतु आपका स्वास्थ्य अधिक अच्छा रहेगा. कल आपको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा. कल यदि आप अपना निजी वाहन चलाते हैं या किसी और के वाहन में सवारी करते हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए कोई दुर्घटना हो सकती है और आपको शारीरिक चोट भी लग सकती है. यदि आप समाज की भलाई के लिए कुछ कार्य करना चाहते हैं तो आप समाज की भलाई के लिए अच्छे कार्य करते रहे, इससे आपके मन को बहुत अधिक संतुष्टि मिलेगी और समाज में आपका नाम भी होगा.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके कार्यालय में मनपसंद कार्य नहीं मिलेगा इसके कारण परेशान ना हो, बल्कि मेहनत के साथ इस कार्य को करते रहे, आगे जाकर आपको आपका मनचाहा कार्य मिल सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो हार्डवेयर का बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है. अन्य बिजनेस में अपनी गति को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहें. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल पूरी श्रद्धा और मन के साथ अपने बड़े बुजुर्गों की सेवा करें, उनके आशीर्वाद से आपको सफलता अवश्य मिलेगी और आपके बिगड़े हुए सभी कार्य बन सकते हैं.
कल आपका आपके ससुराल पक्ष में किसी व्यक्ति के साथ में वाद विवाद हो सकता है. आप किसी भी प्रकार के बाद विवाद से दूर रहे अन्यथा, झगड़ा अधिक बढ़ सकता है. आपके स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी है, तो वह कल आपको अधिक परेशान कर सकते हैं इसलिए आप किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते अन्यथा आपकी एलर्जी और अधिक बढ़ सकती है. यदि आप किसी नए स्थान पर जाएंगे तो वहां पर आपको नए लोगों से संपर्क बनाने में थोड़ा समय लग सकता है.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक तक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपने आपके दफ्तर में कार्य करने का जो भी तरीका अपनाया है उससे आपके बॉस बहुत अधिक खुश होंगे और वह खुश होकर आपके प्रमोशन कर सकते हैं, इससे आप बहुत अधिक प्रसन्न होंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आप यदि कोई भी निर्णय लेंगे तो आप अपने बड़े बुजुर्गों की सलाह अवश्य ले, अन्यथा, आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने को अपडेट रखें, अपने को अपडेट करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहे, आप सफल अवश्य होंगे.
कल आप अपने परिवार के साथ मिलकर शाम की आरती में भाग अवश्य ले, अन्यथा आपके परिवार में सुख समृद्धि और धन की अच्छी स्थिति बनी रहेगी. स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपके परिवार में कोई नवजात बच्चा है तो उसके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, इसीलिए आप शिशु और उसकी मां दोनों को डॉक्टर के पास अवश्य लेकर जाएं. यदि आप समाज की भलाई के लिए कोई कार्य करते हैं तो आप किसी चैरिटी में सहयोग करने से पीछे ना हटे, जरूरतमंद लोगों की मदद भी हमेशा करते रहे, ईश्वर आपका भला अवश्य करेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने करियर में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो आपके लिए उचित समय है. आपके लिए कोई अच्छा ऑफर मिले तो आपको उसका लाभ लेना चाहिए और आप अपनी नौकरी को बदल सकते हैं, वहां पर आपको अधिक वेतन प्राप्त होगा. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी. व्यापार करने वाले जातकोंके लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा, परंतु यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार का कोई फेर बदल करना चाहते हैं तो सोच समझ कर करें अन्यथा, आपका पैसा फंस सकता है और आपके व्यापार में हानि हो सकती है.
युवा जातकों की बात करेंतो यदि आप सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं तो सोशल मीडिया का आप इस्तेमाल बहुत ही अधिक सोच समझकर करें, अन्यथा, आप कहीं गलत जगह पर भी फंस सकते हैं. कल आप अपने परिवार के किसी सदस्य के कारण किसी परेशानी में फंस सकते हैं. आप इस परेशानी से घबराये ना, बल्कि संतुलित व्यवहार और संयम से आप अपनी इस परेशानी से बाहर निकल सकते हैं. कल आप अपने किसी पुराने मित्र के साथ शॉपिंग करने के लिए मॉल इत्यादि में जा सकते हैं. शॉपिंग करने से पहले आप अपने बजट की स्थिति पर ध्यान अवश्य दें.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा तनाव वाला हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल ऑफिस में आपके ऊपर कार्य का बहुत अधिक बोझ हो सकता है. जिसके कारण आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं. आप अपने कार्य को समय से निपटाने का प्रयास करें अन्यथा, आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में कल आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए दूसरों के देखा देखी अधिक कर्ज न लेना अन्यथा, आप परेशानी में फंस सकते हैं और आपके व्यापार में घाटा भी हो सकता है. युवा जातकों की बात करें तो आप अपने कोर्स के लिए किसी से पैसा उधार ना लें अन्यथा, आप परेशानी में फंस सकते हैं.
कल आप अपने जीवनसाथी के साथ में तालमेल बनाकर चलें. आप अपने जीवन साथी के विचारों को भी महत्व दें और अपने जीवनसाथी की बातों को भी सुने उसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचे अन्यथा, आपका जीवन साथी आपसे नाराज हो सकता है. यदि आप शराब, सिगरेट या गुटखा का सेवन करते हैं, आप इन सब मादक वस्तुओं का त्याग कर दे, अन्यथा, आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.