मध्य प्रदेश सरकार बेटियों, महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने के इरादे से 15 मार्च 2023 से लाडली बहना योजना शुरू की है. योजना के तहत 2 बार 1.25 करोड़ पात्र सदस्यों को रकम जारी की जा चुकी है. योजना का लाभ लेने से छूटी महिलाओं को शामिल करने के लिए दूसरे चरण के आवेदन 25 जुलाई यानी आज से शुरू कर दिए गए हैं.
जिनके पास ट्रैक्टर उन्हें भी मिलेगा योजना का लाभ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज से फिर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. हमारी ऐसी बहनें जिनकी आयु 21 से 23 वर्ष की है तथा ऐसी बहनें जिनके पास ट्रैक्टर भी है, उन सभी को लाडली बहना योजना से जोड़ा जा रहा है. उन्हें भी अब योजना का लाभ मिलेगा. बता दें कि पहले चरण के आवदेन के वक्त जिनके पास ट्रैक्टर था उन्हें आवेदन से बाहर रखा गया था.
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन पात्रता शर्तें
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन के नियम और पात्रता शर्तें आसान की गई हैं. योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाएं आवेदन के लिए पात्र हैं. महिलाओं को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है. आवेदन के लिए उम्र सीमा 21 से 60 वर्ष तक है, पहले आयु सीमा 23 वर्ष थी.
इन 5 जगहों से लाडली बहना योजना के लिए करें आवेदन
लाडली बहना योजना के फॉर्म ऑफलाइन भरे जा रहे हैं. सरकार ने योजना के फॉर्म 5 जगह उपलब्ध कराएं हैं-
- पंचायत केंद्र से
- लेखपाल के जरिए
- पंचायत सचिव के जरिए
- प्रधान के जरिए
- विशेष कैंप कार्यालय से