पेंट बनाने वाली कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 36.3 फीसदी उछाल के साथ 2,121.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जून तिमाही में कंपनी के ग्रॉस मार्जिन में 530 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
कंपनी ने बताया है कि आर्थिक अनिश्चितता, विदेशी मुद्रा से जुड़े संकट और एशिया एवं अफ्रीका जैसे प्रमुख बाजारों में लिक्विडिटी से जुड़ी दिक्कतों के कारण इंटरनेशल बिजनेस से जुड़ी सेल्स 1.4 फीसदी की मामूली कमी के साथ 695 करोड़ रुपये पर रह गई.
Q1 रिजल्ट के बाद कंपनी का शेयर लुढ़का
एशियन पेंट्स की पहली तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. कंपनी के शेयर में आज 2:53 बजे 4.11 फीसदी की टूट के साथ 3398 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था. दिन के कारोबार के दौरान यह स्टॉक एक समय में पांच फीसदी से ज्यादा गिरकर 3,350 रुपये के लो पर आ गया था. इससे पिछले सत्र में यह स्टॉक 3,543.70 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था.