ऐप पर पढ़ें
Netweb Technologies IPO: नेटवेब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ (IPO) आज सोमवार, 17 जुलाई को निवेश के लिए ओपन हो गया है। कंपनी के आईपीओ को पहले दिन अब तक 94% सब्सक्राइब किया गया। निवेशक इस इश्यू को बुधवार 19 जुलाई तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन कर्मचारियों और रिटेल निवेशकों ने इस इश्यू पर भरपूर भरोसा जताया और जमकर सब्सक्राइब किया। इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIS), और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने भी शानदार रिस्पाॅन्स दिया।
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब
खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.38 गुना, कर्मचारी हिस्सा 3.79 गुना, एनआईआई हिस्सा 1.06 गुना और क्यूआईबी हिस्सा 1% सब्सक्राइब हुआ। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को 13:00 IST पर ऑफर पर 88,58,630 शेयरों के मुकाबले 83,30,010 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। खुदरा निवेशकों के हिस्से में इस खंड के लिए प्रस्तावित 44,86,263 शेयरों के मुकाबले 61,95,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
अडानी के इस प्रोजेक्ट को सरकार ने दी हरी झंडी, शेयर खरीदने की मची लूट, 5% तक चढ़ा शेयर
क्या चल रहा GMP?
कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹370 के प्रीमियम पर हैं। हांलाकि, ग्रे मार्केट में यह शेयर एक दिन पहले के 380 रुपये के मुकाबले 10 रुपये कम हो गया है। बावजूद मार्केट एक्सपर्ट को उम्मीद है कि इसकी लिस्टिंग धमाकेदार हो सकती है। इसका प्राइस बैंड ₹475 से ₹500 प्रति शेयर तय किया गया है। इस हिसाब से देखा जाय तो यह शेयर अपने लिस्टिंग डे पर 74% का मुनाफा करा सकता है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग ₹870 पर होने की संभावना है।