4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ पेरेंट्स बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इशिता ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर इस खबर के आने के बाद से इशिता और वत्सल के फैंस उन्हें उनके बेटे के जन्म के लिए बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक कपल की तरफ से बेबी के जन्म को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि इशिता और बच्चा स्वस्थ हैं और शुक्रवार तक दोनों को ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, शुक्रवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इशिता से जुड़े एक सोर्स ने बच्चे के जन्म की जानकारी देते हुए कहा- ‘बच्चा और मां स्वस्थ हैं। उन्हें शुक्रवार तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बच्चे के जन्म परिवार में खुशी का माहौल है।’
सही निकली तनुश्री दत्ता की भविष्यवाणी
वत्सल और इशिता की बेबी शॉवर पार्टी में एक्ट्रेस की बड़ी बहन तनुश्री दत्ता ने भी शिरकत की थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत में तनुश्री ने बताया था कि जब वो छोटी थीं, तब उनके पेरेंट्स कहते थे कि घर का दूसरा बच्चा बेटा हो। वहीं तनुश्री हमेशा से चाहती थीं कि उनके घर बहन आए और जब इशिता का जन्म हुआ तो उन्हें बहुत खुशी हुईं थीं। हालांकि, तनुश्री के कहा था कि उन्हें महसूस होता है कि इशिता को बेटा होगा।
बच्चे के जन्म से पहले नए घर में शिफ्ट हुए थे वत्सल-इशिता
बीते दिनों कपल अपने नए घर में शिफ्ट हुआ था। इस दौरान इशिता ने अपने घर का गृह प्रवेश किया था, जिसकी वीडियोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। वहीं नए घर में शिफ्ट होने से कुछ दिनों पहले ही इशिता की गोद भराई सेरेमनी भी रखी गई थी, जिसमें एक्ट्रेस की बहन तनुश्री दत्ता, काजोल समेत टीवी इंडस्ट्री के कई एक्टर्स भी शामिल हुए थे।
2017 में हुई थी वत्सल-इशिता की शादी
इशिता दत्ता ने बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ से साल 2017 में बहुत ही धूमधाम से शादी की थी। अब शादी को 5 साल पूरे हो चुके हैं और ये कपल पेरेंट्स बनने वाला है। बता दें, इशिता बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं। जो ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आई थीं। फिल्म में इशिता की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।