भारी बारिश और भू-स्खलन के खतरे के बीच एसडीएम ने जारी किए आदेश
छविंद्र शर्मा-आनी
आनी उपमंडल के सरकारी और निजी स्कूलों में 25 जुलाई 2023 तक अवकाश रहेगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा। सीबीएसी और आईसीएसई से संबद्ध निजी स्कूल इस संबंध में अपने स्तर पर फैसला ले सकते हैं। इस संबंध में एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने आदेश जारी किए हैं। ेप्रशासन ने खराब मौसम, भू-स्खलन और कई स्थानों पर सडक़ मार्ग बंद होने के कारण यह फैसला लिया है ताकि स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
एसडीएम नरेश वर्मा ने खराब मौसम के मध्य नजर आम लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। भारी बारिश के बीच नदी नालों के समीप न जाएं। भू-स्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहें। बादल फटने या भारी बारिश के कारण नदी नाले यदि उफान पर रहते हैं तो सुरक्षित स्थान पर जाएं। क्षेत्र में लगातार भारी बारिश और बाढ़ के चलते अनहोनी की आशंका बढ़ी है। इसके चलते लोग एहतियात बरतें और अति आवश्यक परिस्थितियों में ही यात्रा पर निकलें। बहरहाल लगातार हो रही बारिश से कुल्लू जिला में लोगों के हाथ खड़े हो गए हैं, वहीं बच्चों को लेकर अभिभावक भी चिंतित हैं। -एचडीएम