2nd Test: श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, इस धाकड़ गेंदबाज ने किया डेब्यू

Sri Lanka opt to bat first against Pakistan in second test
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबा के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज में फिलहाल पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे है।
श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने डेब्यू किया है। उन्हें विश्वा फर्नांडो की जगह टीम में मौका मिला है। इसके अलावा कसुन रजिथा की जगह असिता फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीमें
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आघा सलमान, नौमान अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): निशान मदुश्का, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका