SPY OTT Release Date: मूल रूप से तेलुगू में बनी ‘स्पाई’ को 27 जुलाई 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म को तेलुगू के साथ ही हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन में भी रिलीज किया गया है। फिल्म में राणा दग्गुबाती भी कैमियो रोल में हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म 29 जून 2023 को रिलीज हुई थी। लेकिन 28 करोड़ के बजट में बनी ‘स्पाई’ वर्ल्डवाइड महज 21 करोड़ रुपये ही कमा सकी।
‘स्पाई’ में निखिल सिद्धार्थ और ऐश्वर्या मेनन
निखिल सिद्धार्थ के साथ फिल्म में ऐश्वर्या मेनन की जोड़ी
SPY Cast: ‘स्पाई’ में निखिल सिद्धार्थ जहां रॉ एजेंट जय वर्धन के रोल में हैं। वहीं उनके साथ ऐश्वर्या मेनन NIA एजेंट वैष्णवी के किरदार में लीड एक्ट्रेस हैं। इनके अलावा फिल्म में अभिनव गोमतम, आर्यन राजेश, मकरंद देशपांडे, रवि वर्मा और सचिन खेडकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यहां देखें, ‘स्पाई’ का हिंदी ट्रेलर
क्या है ‘स्पाई’ की कहानी
SPY Story and Plot: फिल्म की कहानी के केंद्र में रॉ एजेंट जय वर्धन है, जो अपने साथी कमल और एनआईए एजेंट वैष्णवी के साथ एक मिशन पर है। जय वर्धन के बड़े भाई और साथी रॉ एजेंट सुभाष वर्धन की हत्या हो चुकी है। यह टीम अब हत्यारे की तलाश में है। इसके साथ ही उन्हें कुख्यात आतंकवादी खादिर खान का पता लगाने का मिशन भी दिया गया है। खादिर पाकिस्तानी वैज्ञानिक अब्दुर रहमान के साथ मिलकर भारत पर हमले की साजिश रच रहा है।
कहां और कैसे देखें ‘स्पाई’
When and Where to watch SPY: ‘स्पाई’ ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज हुई है। इसे देखने के लिए आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। आप चाहें तो 299 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके अलावा 3 महीने के सब्सक्रिप्शन की की कीमत 599 रुपये है और 12 महीने के सब्सक्रिप्शन की 1499 रुपये।