UP Top 10 News Today: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दिल्ली दौरे पर हैं। गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली पहुंचे। मिशन 2024 की तैयारियों में लगे अखिलेश आज पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।
एक दशक पहले सोशल मीडिया को हथियार बना सत्ता में आने वाली भाजपा अब इस प्लेटफार्म पर कुनबा बढ़ाने की कवायद में जुटी है। इसके लिए पार्टी और आक्रामक होती दिखेगी।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1- सपा प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली दौरे पर, कर सकते हैं INDIA गठबंधन नेताओं से मुलाकात
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दिल्ली दौरे पर हैं। गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली पहुंचे। मिशन 2024 की तैयारियों में लगे अखिलेश आज पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही 2024 चुनाव के लिए चर्चा भी करेंगे। इसके अलावा अटकलें हैं कि अखिलेश यादव INDIA गठबंधन के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
2- Video:सीतापुर में घर की छत पर चढ़ा काला सांड, मोहल्ले में अफरातफरी, और फिर..
यूपी के सीतापुर में कस्बा बिसवां के मोहल्ला शंकरगंज में एक काला सांड मकान की छत पर चढ़ गया। छत पर सांड को देखकर बाशिंदों में अफरा-तफरी मच गई। सांड को नीचे उतारने का प्रयास किया गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
3- मेरठ में पतियों का जुल्म! एक ने पतली कहकर पीटा तो एक ने काली कहकर की मारपीट, किया बंद
मेरठ के लिसाड़ी गेट में युवक ने पत्नी को काली होने का ताना मारकर मारपीट कर दी और उसे कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर मायके पक्ष के लोग घर पहुंचे और महिला को बंधनमुक्त कराकर थाने ले गए। आरोपी दामाद के खिलाफ तहरीर दी गई है। गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी का निकाह 10 माह पूर्व लिसाड़ी गेट निवासी युवक के साथ किया था। व्यक्ति का आरोप है कि दामाद उनकी बेटी को काली कहकर ताने मारता है और मारपीट करता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
4- बड़ी कार्रवाई : महराजगंज में एआरटीओ और यात्री कर अधिकारी समेत आठ पर केस, गिरफ्तार
महराजगंज में नेपाल जाने वाले फरेंदा-सोनौली हाईवे पर मालवाहक गाड़ियों व पर्यटक वाहनों से अवैध वसूली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। एक ट्रक चालक व एक अन्य की तहरीर पर कोल्हुई और नौतनवा थाने में एआरटीओ, यात्री कर अधिकारी, दो सिपाही व चार अन्य प्राइवेट लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई से यहां हड़कंप मच गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
5- चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग से खुश होकर बेटे का नाम रखा विक्रम, एक ने किया चांद पर जमीन खरीदने का दावा
मेरठ के विजय नगर के रहने वाले वर्मा परिवार के लिए बुधवार का दिन खुशी लेकर आया। परिवार में दो बेटियों के बाद सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर ईव्ज चौराहे पर स्थित जिंदल नर्सिंग होम में बेटे का जन्म हुआ। बेटे का जन्म होने पर उत्साहित वर्मा परिवार ने उसी समय तय कर लिया कि अगर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हो गई तो वह बेटे का नाम विक्रम रखेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6- लखनऊ से सीतापुर-लखीमपुर के रास्ते दिल्ली का सफर जल्द, तीसरे रूट के लिए रास्ता साफ
लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही सीतापुर, लखीमपुर, मैलानी के रास्ते भी ट्रेन से दिल्ली तक सफर करने का मौका मिलेगा। मैलानी से आगे आठ किमी रेलखंड वन क्षेत्र में होने के कारण दो साल से अनुमति नहीं मिल रही थी। इसकी मंजूरी वन विभाग की ओर से मिलने के बाद अब दिल्ली का नया रूट खुलने का रास्ता साफ हो गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7- मिशन-2024: सोशल मीडिया पर और आक्रामक होगी बीजेपी, तैयार हो रही बड़ी टीम, जानें प्लान
एक दशक पहले सोशल मीडिया को हथियार बना सत्ता में आने वाली भाजपा अब इस प्लेटफार्म पर कुनबा बढ़ाने की कवायद में जुटी है। मिशन-2024 को ध्यान में रखकर पार्टी अब सोशल मीडिया की पिच पर और आक्रामक दिखेगी। इसके लिए हर जिले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंशरों को चिन्हित किया जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
8- पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर पति ने की खुदकुशी, सास ने बहू के लिए कहीं ये बातें
लखनऊ में पत्नी के व्यवहार और कलह से उब कर मुकेश कुमार सिंह ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी की। मां प्रेमा देवी ने बेटे को खुदकुशी के लिए विवश करने के आरोप में बहू के खिलाफ बंथरा कोतवाली में तहरीर दी। जहां सुनवाई नहीं सुनी। नतीजतन प्रेमा ने न्यायालय में अर्जी दायर की। जहां से मिलने आदेश पर मुकदमा लिखा गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
9- UP Floods: स्कूल नदी में समाया तो टीन शेड के नीचे चली क्लास, ब्लैक बोर्ड लगाकर पढ़े बच्चे
बाराबंकी के सूरतगंज ब्लॉक में सरयू के कटान से तबाही सबसे अधिक हो रही है। लगातार कटान के कारण प्राथमिक विद्यालय खुज्जी नदी में समा चुका है। जिसके कारण करीब एक हफ्ते से विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था ठप थी। इसे लेकर तहसील प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थान पर टीन शेड डालकर गुरुवार को शिक्षण व्यवस्था शुरू कराई गई। एक टीन शेड के नीचे ही सारी कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया।
10- जयंत और चंद्रशेखर बीजेपी के साथ जुड़ेंगे?प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिया जवाब
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कहना है कि पश्चिमी यूपी में जाटों की नाराजगी का मुद्दा विपक्ष द्वारा खड़ा किया गया शिगूफा है। पश्चिमी यूपी में बड़ा जनाधार भाजपा के साथ है। वह केंद्र व राज्य सरकार के काम और संगठन के बलबूते मिशन-2024 के रण में उतरेंगे। जल्द ही जिलाध्यक्षों के दायित्वों में आंशिक बदलाव के साथ निगमों-बोर्डों में अध्यक्षों-सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
यूपी की अन्य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।