ऐप पर पढ़ें
IPO के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आज यानी बुधवार को सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया आईपीओ (Signature global India IPO) ओपन हो रहा है। कंपनी का यह आईपीओ 20 सितंबर से 22 सितंबर 2023 तक तक ओपन रहेगा। सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 366 रुपये से 385 रुपये तय किया गया है। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया आईपीओ (Signature global India) के विषय में –
क्या है लॉट साइज (Signature global India IPO Lot Size)
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया आईपीओ का लॉट साइज 38 शेयरों का है। जिस वजह से एक इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,630 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना ही पड़ेगा। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 69 लॉट पर दांव लगा सकता है। सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया आईपीओ ने एंकर निवेशकों के जरिए 319.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 18 सितंबर 2023 को ओपन हुआ था। बता दें, सिग्नेचर ग्लोबल आईपीओ के एंकर निवेशकों को लॉक इन पीरियड 7 फरवरी 2024 है।
200 रुपये के पार लिस्टिंग! 2 दिन में 10 गुना सब्सक्रिप्शन, इस आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका आज
क्या है जीएमपी? (Signature global India IPO GMP Today)
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार आज यानी बुधवार को सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया आईपीओ 34 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी कंपनी की लिस्टिंग 419 रुपये के आस-पास हो सकती है।
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट? (Signature global India IPO Share Allotment Date)
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया की तरफ से आईपीओ पर दांव लगाने वाले इन्वेस्टर्स को 27 सितंबर 2023 को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। वहीं, कंपनी की लिस्टिंग 4 अक्टूबर को हो सकती है। बता दें, सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया आईपीओ बीएसई और एनएसई दोनों जगह लिस्ट होगा।
Signature global India IPO के प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग में आईपीओ (IPO Updates) के बाद 9 प्रतिशत की गिरावट आएगी। प्रमोटर्स की प्री आईपीओ शेयर होल्डिंग 78.36 प्रतिशत थी। जबकि पोस्ट इश्यू होल्डिंग्स घटकर 69.63 प्रतिशत हो जाएगी।